12:15 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी में प्राइवेट वाहन नियमों को ताक पर रख बच्चों को ले जा रहे स्कूल

। ********—- उझानी बदांयू 20 फरवरी । स्कूल के बच्चों को ई-रिक्शा ,वैन, ऑटो सहित अन्य वाहनों में जानवरों की तरह ठूंसकर ढोया जा रहा है। कार्रवाई के नाम पर जिम्मेदार विभाग और स्कूल प्रबंधन मौन साधे हुए हैं। यातायात विभाग और पुलिस सड़क पर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट आदि की चेकिंग कर चालान वसूलते हैं। लेकिन उनका ध्यान स्कूली छात्रों के वैन, ऑटो सहित ई-रिक्शा व अन्य वाहनों में जानवरों की तरह ठूंसकर ले जाने वालों पर नहीं पड़ रही है। ऐसे वाहन बेलगाम हैं। कस्बा में तो कहीं पर यातायात विभाग का कोई सिपाही या अन्य नजर नहीं आता है, वहीं थाने के पुलिसकर्मी भी चौराहे-तिराहे पर नजर पड़ते ही अनदेखी करते हैं । ऐसे में उक्त वाहन मनमानी कर रहे हैं, जितनी मर्जी उतने बच्चों को वाहनों में ठूंसकर ले जा रहे हैं। सुबह के समय व स्कूल की छुट्टी के बाद अक्सर ऐसा नजारा देखा जा सकता है। उधर जिम्मेदार पूछने पर एक ही बात कहते हैं कि नियमों की अवहेलना करने वाले संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जमीनी हकीकत यह है कि कार्रवाई के नाम पर कुछ नही किया जा रहा। इस संबंध में एआरटीओ अंबरीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इसे लेकर कई वाहनों का चालान किया था। अगर ऐसा हो रहा है तो फिर से जांच कर चालान किया जाएगा।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।