। *********उझानी बदायूं 20 फरवरी। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए विद्यार्थी तैयारी में जुटे हैं।
देर रात तक मोबाइल या लैपटॉप पर ऑनलाइन पढ़ाई, परीक्षा के तनाव के कारण करवटें बदलना, ये सब सिर्फ थकान नहीं बढ़ा रहे बल्कि लिवर को भी कमजोर कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि 25 प्रतिशत लिवर से जुड़ी बीमारियों का एक कारण पर्याप्त नींद न लेना भी है। पर्याप्त नींद नहीं लेने से लिवर की डिटॉक्स प्रक्रिया बाधित हो जाती है, जिससे फैटी लिवर, सूजन और पाचन संबंधी दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
सरकारी अस्पतालों सहित प्राईवेट चिकित्सकों पर बीते माह से 16 साल से 25 साल तक के प्रतिदिन करीब 20-25 लोग इस समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। सिटी हाॅस्पीटल के पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. इवा फरमान के अनुसार लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो टॉक्सिन्स (विषैले पदार्थों) को बाहर निकालने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने और मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है। जब हम पूरी नींद नहीं लेते तो लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। कम नींद के कारण लिवर में फैट जमा होने लगता है, जिससे नॉन-ऐल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (एनएएफएलडी) का खतरा बढ़ जाता है। इसका मुख्य कारण उनका अनियमित जीवनशैली, फास्ट फूड का अधिक सेवन और नींद की कमी है।
——————————————–
ऐसे करें बचाव
छह से सात घंटे की पर्याप्त नींद लें, हरी सब्जियां, फल और पोषक तत्वों को अपने आहार में शामिल करें, परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी रात को जल्दी सोकर सुबह जल्दी जागने की डालें आदत, रोजाना योग, टहलना या हल्का व्यायाम करने से मेटाबॉलिज्म सही रहता है, सोने से एक घंटे पहले मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाएं,जंकफूड तले-भुने भोजन से परहेज करें।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।