12:03 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

बदांयू में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

***** *। बदांयू 20 फरवरी। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इस बार आवेदन फार्म कार्यालय में जमा करने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। पात्र स्वयं या किसी भी जनसुविधा केंद्र से विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

नगर निकाय क्षेत्रों (नगर पालिका व नगर पंचायत) में रहने वाले पात्रों को सरकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान देती है। एक आवास पर तीन किस्तों में लाभार्थियों को ढाई लाख की धनराशि दी जाती है। इसमें पहली किस्त 50 हजार, दूसरी किस्त 1.50 लाख और अंतिम किस्त 50 हजार की दी जाती है। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से पात्रों की सूची तैयार कराकर मुख्यालय भेजी जाती है। पिछली बार 2017 में योजना का शुभारंभ हुआ था। 2024 में योजना के समापन तक आवेदकों को पक्का आवास दे दिया गया था। इसके बाद योजना बंद कर दी गई थी। अब योजना का द्वितीय चरण शुरू किया गया है।

इसमें पहली बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। जो भी पात्र हैं और उनके पास जमीन है तो आवास निर्माण के लिए उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा यदि किसी के पास पहले से आवास बना है और वह ऊपरी मंजिल पर बनवाना चाहता है तो भी वह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए पीएमवाई 2.0 साइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा। इसमें आधार, बैंक खाता व आय प्रमाणपत्र के साथ प्लाट होने पर रजिस्ट्री और वृद्धि में नगर निकाय की गृहकर की रसीद लगानी होगी।

गांव का आधार होने पर बनवाना होगा निवास प्रमाणपत्र
यदि किसी के पास निकाय क्षेत्र के बाहर या गांव का आधार कार्ड है तो उसे पहले जहां पर किराये पर रह रहा है, वहां का निवास प्रमाणपत्र बनवाना होगा। इसके साथ ही प्लाट की रजिस्ट्री भी लगानी होगी। आय प्रमाणपत्र तीन लाख रुपये सालाना से अधिक का मान्य नहीं होगा।

सीनियर सिटीजन को मिलेंगे 30 हजार अतिरिक्त
केंद्र सरकार ने योजना में पहली बार कुछ नए बिंदु शामिल किए हैं। यदि लाभार्थी सीनियर सिटीजन होंगे तो उन्हें ढाई लाख के अतिरिक्त 30 हजार रुपये मिलेंगे। यानी कुल धनराशि 2.80 लाख रुपये मिलेगी। एक साल में निर्माण पूरा कराने वाले आवेदकों को 10 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे।—————————————
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। साइट खुल गई है। पिछली बार मैनुअल फार्म जमा हुए थे। इस बार सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। अभी आवेदन की कोई अंतिम तारीख घोषित नहीं की गई है। जो भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह जल्द ही आवेदन कर दें। परियोजना अधिकारी,डूडा।————————— सोम्य सोनी।