।****** उझानी बदायूं 20 फरवरी।
बीते दिनों से निकल रही चटक धूप के बाद बृहस्पतिवार सुबह को मौसम ने करवट ली। सुबह से तेज हवा चलती रही, अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे हल्की सी ठंडक बढ़ गई।
नई साल की शुरुआत होते ही मौसम में कई बार बदलाव हुआ। ऐसे में मौसम के चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बदल रहे मौसम के बीच बीते दिनों से चटक धूप निकल रही है। ऐसे में ठंडक का अहसास कम हो गया, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह हुई बूंदाबांदी ने फिर से हल्की ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, आगामी दिनों में बारिश होने के आसार हैं। इससे तेजी से मौसम बदलेगा।
—–***—-, राजेश वार्ष्णेय एमके।