8:41 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

दि किसान सहकारी चीनी मिल बारह जनबरी से छठी बार फिर वायलर में खराबी के चलते बंद किसान परेशान

सिलहरी
अनुरोध पटेल की रिपोर्ट

दि किसान सहकारी चीनी मिल बारह जनबरी से छठी बार फिर वायलर में खराबी के चलते बंद किसान परेशान।
दि किसान सहकारी चीनी मिल पिछले एक महीने में वायलर की ट्यूब खराब होने के कारण सोमबार शाम से फिर शव बार बंद हो गई चीनी मिल यार्ड में लगभग तीन सौ ट्राली गन्ने की खड़ी हैँ चीनी मिल में जाम की स्थिति बन गई है भूखे प्यासे चीनी मिल गेट पर गन्ना किसानों का धैर्य जबाब दे गया और हंगामा करने लगे पर कोई अधिकारी सही जानकारी देने को तैयार नहीं है जिसकी बजह से गन्ना किसानों रखे भ्र्म की स्थिति पैदा हो गई है दि किसान सहकारी चीनी मिल 12 जनबरी से छठी बार वायलर में कमी के चलते बंद हुई है कहतर के जिरौलिया, कुरऊ,चंदोउ,कठोली,बद्रपुर,गुराई, बराय मय खेडा धमई ,पसेई आदि गाँवों के किसान गन्ने की ट्राली लेकर चीनी मिल के यार्ड में खड़े हैँ जहाँ किसानों को न तो खाना खाने व पीने के पानी की कोई कैंटीन की सुविधा नहीं है जिसकी बजाग से किसान व्याकुल हैँ चीनी मिल में बार बार खराबी हो ए की बजह शव गन्ना किसानों का गन्ने की खेती से मोह भंग होता जा रहा है गन्ने का प्रति वर्ष रकबा कम होता चला जा रहा है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के पी एस राठौर ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया की ऐसी स्थिति में।किसानों शव गन्ना खेतोँ में खड़ा रब जाएगा और बीमार चीनी एक दिन बिल्कुल बंद हो जायेगी उन्होंने चेतावनी दी है कि चीनी मिल यदि शुचारु रूप से नहीं चली तो किसान आंदोलन करेंगे वहीं मांग की है की चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाई जाए जिससे किसानों को लाभ मिल सके ।
वहीं इए संबंध में मिल प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई पर उनका फोन नहीं उठा।