12:21 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर।

बदायूं ब्रेकिंग —

– तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर।

– टक्कर लगने से एक बाइक सवार मौत, दो लोग गंभीर घायल।

– दोनों घायलों को इलाज को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

– मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

– मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर ट्रैक्टर ट्राली चालक हुआ फरार।

– सूचना पर पहुंची अलापुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

– मृतक व घायल त्रिलोक पुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे।

– अलापुर थाना क्षेत्र के गाभियाई गांव के पास हुआ सड़क हादसा