बिल्सी से महाकुंभ को रवाना हुए श्रध्दालु
बिल्सी। श्रीबालाजी सेवा समिति बिल्सी के तत्वावधान में महाकुंभ के लिए आज बुधवार को नगर से एक बस में 50 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। 144 वर्षों के बाद लग रहे प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए हर कोई आतुर है। संगम में अधिक से अधिक लोग गंगा में डुबकी लगा रहे है। इसके लिए हिंदू संगठनों की ओर से निजी बसों की व्यवस्था की गई है। जो लगातार बिल्सी से जा रही है। 22 फरवरी की रात को सभी लोग वापस बिल्सी लौटेगें। इस में चन्दसेन माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी बाबा, अमित माहेश्वरी डैनी, राजेश मालपानी, प्रदीप माहेश्वरी, जितेन्द्र माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी, निशांत गांधी, कौशल किशोर माहेश्वरी, चन्द्रशेखर वाष्र्णेय, सत्यवीर सिंह, रोहित देवल, सरिता माहेश्वरी, लता माहेश्वरी, डिम्पल माहेश्वरी, शशि माहेश्वरी, माधुरी माहेश्वरी आदि शामिल है।