बैरमई खुर्द में प्रधान पद के लिए हुआ 63 प्रतिशत मतदान
बिल्सी। अंबियापुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरमई खुर्द में प्रधान पद के लिए आज 19 फरवरी को उप चुनाव के तहत यहां लोगों ने करीब 63 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्वक किया। यहां बने सभी बूथों का एसडीएम रिपुदमन सिंह एवं कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने निरीक्षण किया। बाद में मतदान पूर्ण होने के बाद पोलिंग पार्टियों को ब्लाक मुख्यालय के लिए रवाना किया। एसडीएम ने बताया कि यहां 1528 मतों में से 965 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होनें बताया कि 21 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी।