*जनपद में 05 थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत उपचुनाव शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न होने तथा मतपेटिकाएं सम्बन्धित ब्लॉकों में सुरक्षित जमा होने के सम्बन्ध में ।*
आज दिनांक 19.02.2025 को जनपद बदायूँ में 05 थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना कादरचौक के ग्राम पंचायत पसेई में (58.4%),थाना बिसौली के ग्राम पंचायत चन्दरपुरा में (60.14%) ,थाना बिल्सी के ग्राम पंचायत बैरमई में (56.60%), थाना इस्लामनगर के ग्राम पंचायत उदयपुर में (58.89%) तथा थाना जरीफनगर के ग्राम पंचायत कमालपुर जल्लूपुर (80.19%) में ग्राम पंचायत उपचुनाव शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न हो गया है । ग्राम पंचायत उपचुनाव शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने हेतु सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में कुल 19 उपनिरीक्षक,23 हेड कान्स्टेबल,32 कान्सटेबल तथा 17 महिला कान्सटेबल लगाए गए । इसके अतिरिक्त रिजर्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा । चुनाव के दौरान अभिसूचना इकाई,अग्निशमन व्यवस्था,संचार व्यवस्था तथा थाना मोबाइल मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराया गया । जनपद में कुल 62.84 % मतदान हुआ है । पुलिस की सुरक्षा में मतपेटिकाएँ सम्बन्धित ब्लॉकों में सुरक्षित जमा की गई हैं। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।