2:21 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन

बिसौली। ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 73 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। सोमवार को ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल तथा श्रवण यंत्र जैसे उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांग पंजीकरण कैंप लगाया गया। कैंप में 73 दिव्यांगों का पंजीकरण परीक्षण करने के बाद किया गया है।डा. अमृता सक्सेना ने बताया कि कैंप में चिन्हित दिव्यांगजनों को बाद में अलग से कैंप लगाकर सहायक उपकरण जैसे कैलीपर्स, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, व्हीलचेयर, हेयर ऐड आदि वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।