12:41 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

पत्थर और मिट्टी डालकर भरे जा रहे वजीरगंज आवंला मार्ग के गड्ढे

वजीरगंज बदायूं
साल भर पहले बन के तैयार हुआ वजीरगंज आवंला मार्ग जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से अपने पुराने स्वरूप में आता नजर आ रहा है इस मार्ग के गड्ढों को भरने के लिए बजरी और कुलतार की जगह पत्थर और मिट्टी से भरा जा रहा है मार्ग से गुजरने वाले राहागिरो को जहां मिट्टी धुल का सामना करना पड़ रहा है वहीं पत्थरों से बाइक सवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
वजीरगंज आवंला मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की किस्मत कहें या फिर जिम्मेदार लोगों की लापरवाही साल भर पहले बनके तैयार हुआ वजीरगंज आवंला मार्ग टूट कर अपने पुराने स्वरूप में लोट आया है जिस पर राहागिरो का आना-जाना मुश्किल हो गया है रोड की दुर्दशा देख संबंधित विभाग के द्वारा सड़क के गड्ढौ को पत्थर और मिट्टी से भरकर कम चलाया जा रहा है इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों की किस्मत कहें या फिर जिम्मेदार लोगों की लापरवाही जो की बार-बार मुसाफिरों को गड्ढे और टूटे हुए रोड से गुजरना पड़ता है