11:59 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गृह कलह बनी मृत्यु का कारण, वीणा फाँसी पर झूली

उझानी बदायूं 19 फरवरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर निवासी वीणा 26 पत्नी सत्यवीर ने आज दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाली बिल्सी क्षेत्रके ग्राम पुष्गवाँ निवासी मृतका के भाई ब्रजेश व पिता भूरे ने बताया कि कल रात भी मृतका ने गृह क्लेश से तंग आकर कोई नशीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसकी सूचना मृतका के पति ने फोन द्वारा मृतका के परिजनों को भी दी थी मृतका के पति द्वारा इलाज कराने के उपरांत वह सही हो गई थी।
आज दोपहर लगभग एक बजे करीब जब उसका पति उझानी आया तो पत्नी वीणा ने मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने पुलिस से किसी भी कार्यवाही करने से इनकार किया है।