1:44 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के एस्सेल स्पोर्ट्स सप्ताह में डांस चैलेंज प्रतियोगिता की धूम

उझानी बदायूं 19 फरवरी।
बुधवार को एस्सेल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स वीक 2025 के तहत विद्यालय परिसर में आयोजित एस्सेल डांस चैलेंज प्रतियोगिता में 54 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

विद्यालय के प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि आप अपने व्यक्तित्व की भावनाओं और भाव-भंगिमाओं का कुशल उपयोग कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास मनोभाव से करते हैं, तो सफलता निश्चित है। समय-समय पर प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, जो किसी भी प्रतियोगी के लिए अत्यंत आवश्यक है। जीत और हार मायने नहीं रखते; जीतने पर पुरस्कार मिलता है और हारने पर नया सीखने का अवसर मिलता है। इसलिए हमेशा सीखते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
कक्षावार परिणाम

कक्षा 1 से 8 तक:

प्रथम स्थान: अजीना, रिध्यम सक्सेना, मानवी, अनुष्का

द्वितीय स्थान: आशी, राधिका अग्रवाल, अक्षिता गुप्ता, मधिया, रंजना यादव, सुमाईरा

तृतीय स्थान: गार्गी, भूमि वार्ष्णेय, आरव, आराध्या, फरिहा

सांत्वना स्थान: अनिका गुप्ता, अर्नव, अनुश्री, आदि

इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल सिंह, मृणालिनी, पिंकी, मृणाली, सचिन उपाध्याय, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया, शिवानी शर्मा, स्नेहा, सबा आदि का विशेष सहयोग रहा।