1:40 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी के पं बंशीधर अकादमी की चक्का फेंक में अभिषेक अव्वल

उझानी बदायूं,19 फरवरी। पण्डित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में चल रही तीन दिवसीय खैलकूद प्रतियोगिता में दूसरे व तीसरे दिन चक्काफेंक ,ऊँची कूद ,लंबी कूद ,300 व 500 मीटर रेस कराई गई । जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है ।
चक्का फेक प्रतियोगिता
प्रथम स्थान अभिषेक गौतम,व गुलसबा
द्वितीय स्थान मोहम्मद इकराम फ़ारूक़ी व समरीन
तृतीय स्थान लक्ष्मण व मिनाक्षी व सुधा
लंबी कूद प्रतियोगिता
प्रथम स्थान रतन सिंह व लक्ष्मी
द्वितीय स्थान अली असद
तृतीय स्थान अरशान

300 मीटर रेस प्रतियोगिता
प्रथम स्थान आर्यनव श्रद्धा तोमर
द्वितीय स्थान अनंत व कुसुम
तृतीय स्थान अली हुजैफा व आयुषी
500 मीटर रेस प्रतियोगिता
प्रथम स्थान रतन सिंह व अंशी
द्वितीय स्थान अली अशद व अलशिफ़ा
तृतीय स्थान इरफ़ान व ज्योति
प्रबंधक अवनीश कुमार व प्रधानाचार्या रूपा शर्मा ने विजेता बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में समझाया खेल विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायता करते हैं खेल टीम वर्क ,आत्मविश्वास ज़िम्मेदारी ,आत्म अनुशासन जैसे जीवन मूल्य प्रदान करते हैं। शिवम शर्मा, रोहित सक्सेना ,अमृता शर्मा ,सोनम सक्सेना नैनाआदि शिक्षक -शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।