12:27 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

एचजीआईएस में अनोखे अंदाज़ में मनाया गया कैडेन्स 2.0

उझानी बदांयू 19 फरवरी।
नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में 18 फरवरी को विद्यालय के द्वितीय वार्षिकोत्सव के रूप में कैडेन्स 2.0 का आयोजन एक अलग एवं अनोखे अंदाज़ में किया गया । इस आयोजन में विद्यालय के प्रांगण में दिल्ली की टीम के प्रशिक्षकों द्वारा लगाए गए एडवेंचर कैम्प में विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं ।

इन गतिविधियों में कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, ज़िप लाईन, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, लेज़र बीम, टग ऑफ वाॅर, बाॅडी ज़ॉर्ब, कमांडो क्राल, हैमेस्टर व्हील जैसी अनेक गतिविधियाँ शामिल थीं । स्कूल के सभी बच्चों ने इन गतिविधियों में भाग लेकर जीवन में साहसिक कार्यों के प्रति एक नई शुरुआत की ताकि जीवन के क्षेत्र में आने वाली परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता के साथ ही उनका मानसिक विकास भी हो । विद्यालय परिवार की ओर से मध्याह्न में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के बाद पुनः शेष गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया |

दोपहर से लेकर शाम तक चले इस कैम्प के बाद शाम को कैम्प फायर हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । सभी बच्चों को रात्रि-भोज कराने के पश्चात्‌ अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराया गया | कवि-सम्मेलन, हास्य नाटक, पंजाबी नृत्य, प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे जिसका सभी ने आनंद लिया । कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । इस संपूर्ण आयोजन के दौरान सभी बच्चों की उचित देखभाल एवं प्रत्येक आवश्यकता का ध्यान रखना, विद्यालय परिवार की एक अद्भुत मिसाल रही ।
इस आयोजन में विद्यालय की प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण का सहयोग रहा ।