आगरा: बुधवार सुबह आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर खंदौली थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें बैठे लोग फंस गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुआ हादसा?
पीली पोखर के पास मैक्स गाड़ी एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों के ड्राइवरों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
प्रदीप प्रजापति