बैरमई खुर्द में आज होगा प्रधान पद के लिए मतदान
बिल्सी। अंबियापुर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरमई खुर्द में प्रधान पद के लिए आज 19 फरवरी को उप चुनाव के तहत मतदान किया जाएगा। जिसके लिए आज मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय से मतदान के लिए तीन बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना हो गई। यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक गांव के लोग मतदान कर सकेगें। निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया बैरमई खुर्द में ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। जिसको लेकर तीन पोलिंग पार्टियों ब्लॉक कार्यालय से रवाना किया गया। यहां 19 फरवरी को सुबह सात बजे से मतदान होगा। तीन बूथों पर करीब 1528 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। उन्होनें बताया कि प्रत्येक बूथ स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हो सके।