कुंवर गांव थाने में स्थित मंदिर में हुई हनुमानजी की मूर्ति स्थापना
कुंवर गांव । मंगलवार को 1101 हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत 103 वे सिंदूरी श्री हनुमान जी के विग्रह की स्थापना 1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के सेवक नीलकमल पाठक पुत्र सुभाष चंद्र पाठक ,विनीता पाठक ने अपनी पैतृक भूमि थाना कुंवर गांव में स्थित शिवालय मंदिर में डॉ दिनेश शर्मा,(राज्यसभा सांसद)पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,सरकार एवं उनकी धर्मपत्नी प्रो.(डॉ) जयलक्ष्मी शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ की शुअवसर पर प्रणव कुमार त्रिवेदी (उत्कर्ष युवा पुरस्कार विजेता सन 2007(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) के मार्गदर्शन में विधि विधान से संपन्न हुई ।
पूजा पाठ में थाना इंचार्ज रामेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल,गिरिराज हेड कांस्टेबल, शिशुपाल सिंह हेड कांस्टेबल,नरेंद्र शर्मा ,राम फूल शर्मा,सत्यम उपाध्याय (बरखिन),सुनील सिंह , धर्मेंद्र सिंह, मुनेंद्र पाठक, राजारामजी,अर्येन्द्रबाबा जी पुजारी,अंजली पाठक,आकांक्षा पाठक, प्रमोद पोरवाल आदि सभी भक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य पूजा पाठ आचार्य विमलेश मिश्रा के द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न हुई।वहीं नीलकमल पाठक ने बताया कि वह नाथ नगरी बरेली उत्तर प्रदेश में रहते हैं और उनका पैतृक गाँव दुगरैया ब्रहम पुर,जिला बदायूं में है,अब तक वह अपने 1101 हनुमान स्थापना संकल्प के अंतर्गत 102 सिंदूरी हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना उत्तर प्रदेश के 8 जिलों और उत्तराखंड के दो जिलों में कर चुके हैं,अब 103 वीं स्थापना के बाद संकल्प के अंतर्गत 998 मूर्तियों की स्थापना शेष बची है।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव