कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक को समस्त पशु मित्र और पैरावेटो ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उनका कहना है कि वह लगातार क्षेत्र में विभागीय कार्य टीकाकरण , कृत्रिम गर्भाधान ,केसीसी पशु पालन घटक ,बीमा , गौशाला संबंधित कार्य करते रहते हैं जिसका उन्हें लम्बे समय से एफ एम डी चतुर्थ चरण वर्ष 2024 एवं कृत्रिम गर्भाधान का मानदेय नहीं मिला है जिससे पशु मित्र और पैरावेटो की आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति दयनीय हो गई है ।
सभी पशु मित्र व पैरावेटो ने सोमवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ समदर्शी सरोज को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की है ।
ज्ञापन देने वालों में विशम्बर पाल , नन्हे लाल , धर्मवीर , मुहम्मद इसहाक ,नईम, उमेश मौर्य, मोहम्मद सरताज ,सुमन कुमार आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव