छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव आज( बुधवार)
तैयारी में जुटा मराठी परिवार
शोभा यात्रा दोपहर 4:00 बजे से
बदायूं, रस्तोगी धर्मशाला निकट आर्य समाज चौक पर दिनांक 19 फरवरी दिन बुधवार को हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले वीर मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जयंती उत्सव समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर भाषण स्पर्धा एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा. सभी मराठा परिवार कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं.
कार्यक्रम संयोजक श्रीकांत मराठा ने बताया- भाषण स्पर्धा प्रातः 9:15 बजे तीन वर्गों में होगी. स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. मुख्य वक्ता कुलदीप मिश्रा रहेंगे. श्रीकांत ने कहा- बच्चों का सर्वांगीण विकास छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार इसी मंच से प्रेरित करेंगे.
इस कार्यक्रम में शहरके विद्यालयों के छात्र- छात्राएं भाषण स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे.
अपराह्न 4:00 बजे से छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा शहर के आर्य समाज चौक से प्रारंभ होकर पुराना बाजार, मढ़ई चौक, काली सड़क, पथिक चौक, टिकटगंज होते हुए वापस और समाज चौक रस्तोगी धर्मशाला पर संपन्न होगी.