जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक दुखद घटना घटी। सेंटा खेड़ा गांव की 18 वर्षीय पूनम, जो मानसिक रूप से परेशान थीं, ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठीं। पूनम, रघुनाथ की बेटी, अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थीं। परिवार ने उनका कई स्थानों पर इलाज कराया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
सोमवार शाम को, पूनम फिर से घर से निकल गईं और चंदौसी-बरेली रेलवे ट्रैक पर पहुंच गईं, जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। परिवार ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन सुबह, सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि एक युवती की ट्रेन हादसे में मौत हुई है। परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, जहां उन्होंने शव की पहचान पूनम के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बिसौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरा परिवार शोक में है।
प्रदीप प्रजापति