अलापुर क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में हुई लूट की घटना से संबंधित दो वांछित अभियुक्तगण को मय तमंचे के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री के0के0 तिवारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्री धनंजय सिहं के नेतृत्व मे व सर्विलांस टीम के सहयोग से पुलिस टीम थाना अलापुर द्वारा आज दिनांक 18.02.2025 को अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करीब एक महीने पहले जगत बाईपास व मण्डी समिति के पास से दो अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर पर सवार चार लोगो ने जो लूट की थी उनमे से दो व्यक्ति कुनाल व सुशील जो फरार चल रहे थे उनौला पेट्रोल पम्प से पहले प्लाटिंग वाले स्थान के पास बदायू रोड पर सफेद अपाचे लिए सडक के किनारे संदिग्ध अवस्था में मोटर साइकिल पर नंबर प्लेट नही है ऐसा लग रहा है कि ये दोनो लोग आज भी कोई घटना करने की फिराक मे खडे है। मुखबिर की इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक अलापुर द्वारा अपने नेतृत्व मे टीम गठित की तथा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर दबिश दी गई तो मौके पर 02 अभियुक्तगण 1. कुनाल पुत्र जुगेन्द्र नि0 ग्राम ढका थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष 2. सुशील उर्फ यश उर्फ नन्हे पुत्र ताहर सिंह नि0 वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 19 वर्ष को तमंचे सहित ग्राम खरखोली मोड तिराहा थाना अलापुर जनपद बदायूँ से गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 25/25 धारा 309(4)/317(2) BNS मे धारा 3/25(1-बी)ए आयुध अधि0 की बढोतरी की गयी। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः –
1. कुनाल पुत्र जुगेन्द्र नि0 ग्राम ढका थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष
2. सुशील उर्फ यश उर्फ नन्हे पुत्र ताहर सिंह नि0 वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना अलापुर जनपद बदायूँ उम्र करीब 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास कुनालः –
1. मु0अ0सं0 25/25 धारा 309(4)/317(2) BNS व 3/25(1-बी)ए आयुध अधि0 थाना अलापुर बदायूँ
2. मु0अ0सं0 29/25 धारा 309(4)/317(2) BNS थाना सिविल लाईन बदायूँ
आपराधिक इतिहास सुशील उर्फ यश उर्फ नन्हेः –
1. मु0अ0सं0 25/25 धारा 309(4)/317(2) BNS व 3/25(1-बी)ए आयुध अधि0 थाना अलापुर बदायूँ
2. मु0अ0सं0 29/25 धारा 309(4)/317(2) BNS थाना सिविल लाईन बदायूँ
बरामदगीः-
1. 3500 रुपये
2. 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. बैग, पर्स, आधार कार्ड व फोटो
गिरफ्तार करने वाली टीमः –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री धनंजय सिंह थाना अलापुर जनपद बदायूँ
2. उ0नि0 रामनाथ कनौजिया थाना अलापुर बदायूँ
3. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना सिविल लाइन बदायूँ
4. हे0का0 811 अवधेश कुमार थाना अलापुर बदायूँ
5. का0 10 कुलदीप सिंह थाना अलापुर बदायूँ
6. का0 1425 हरेन्द्र सिंह थाना अलापुर बदायूँ
7. का0 1206 भूपेश कुमार थाना सिविल लाइन बदायूँ
8. का0 1842 दीपक कुमार थाना सिविल लाइन बदायूँ