एसडीएम सदर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उझानी के लिखित आश्वासन के बाद कांग्रेस जनों का नाला रोकने का कार्यक्रम एवं नगर पालिका परिषद उझानी के विरुद्ध कांग्रेस का धरना प्रदर्शन समाप्त
बदायूँ ,आज दिनाँक 18 फरवरी को ग्राम नरऊ में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंमकार सिंह के नेतृत्व में पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका परिषद उझानी के नाले को बंद करने हेतु कांग्रेस जनओंमकार सिंह के नेतृत्व में नाले पर पहुंचे जहां पर उझानी प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार द्वारा रोक कर बताया गया कि एसडीएम साहब आने वाले हैं इंस्पेक्टर उझानी के आश्वासन पर कांग्रेस जन वहीं नाले पर धरने पर बैठ गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया, अपराह्न 2:30 पर एसडीएम सदर मोहित कुमार धरना स्थल पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उझानी के साथ पहुंचे जहाँ पर एसडीएम सदर ने धरना प्रदर्शन में जानकारी दी कि नाले का निर्माण दो महीने में शुरू हो जाएगा तथा बीस करोड़ का बजट पास हो गया अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उझानी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह के नाम एक पत्र दिया जिसमें कि एक खतौनी भी संलग्न है जिसमें कि तेरह फरवरी 2025 को एक जमीन क्रय की गई है जिसमें कि नगर पालिका उझानी का गंदा पानी उसे जगह पर इकट्ठा होकर भैसोर नदी में गिरेगा।जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों की सहमति के बाद धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा नगर पालिका परिषद उझानी के नाले से शहर उझानी का गन्दा पानी नरऊ नगला मलिकपुर अचौरा, आदि ग्रामो में नगर पालिका गंदे पानी से खेतों में फसले सड़ती गन्दा पानी पीने से 60% प्रतिशत लोग पीलिया से पीड़ित है अभी फिलहाल छोटेलाल पुत्र दोरी लाल, राकेश पुत्र रामचरण, सत्यपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नरऊ के घरों की दीवारें पानी से गिर गई और कई घरों की दीवार गिरने वाली है ओमकार सिंह ने धरने में अपने संबोधन में कहा एसडीएम सदर द्वारा अवगत कराया गया है की नाले का बजट 20 करोड़ का पास हो चुका है एवं नाले हेतु जमीन भी खरीद ली गयी है जिसको उन्होंने लिखित रूप में दिया है आगे अगर 2 महीने में नाले का निर्माण नही हुआ तो कांग्रेस जन 2 माह बाद 18 अप्रैल 2025 नाले को बंद कर देंगे। धरने पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस कमेटी का सचिव अवधेश श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुजाहिद अली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकेश पंडित , सहसवान विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरवीर सिंह ,प्रदेश आउटरीज कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल उपाध्याय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अगर यह वादा भी पूर्व के बादों के तरह झूठा निकला तो कांग्रेस जन आगे किसी आश्वासन को नहीं मानेंगे ग्रामीणों के साथ उनकी लड़ाई लड़ेंगे ।कार्यक्रम में प्रशांत शर्मा नगर सचिव संतोष चौहान ,हेम सिंह, वाजिद अली ,छोटेलाल तेजेंद्र कश्यप, रविंद्र पाल सिंह ,अकील अहमद ,तेजपाल ,शैलेंद्र कुमार, सोरन सिंह हरपाल सिंह, भूरे यादव , साहब यादव राजाराम, राजपाल, प्रदीप कुमार, ओमपाल अंकित ,पन्नालाल, प्रवेश कुमार ,श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती दुलारी देवी, श्रीमती मनोरमा देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव इगलास हुसैन ने किया।