दातागंज पुलिस द्वारा कस्बा दातागंज में फोटो स्टेट की दुकान पर फायर करने वाले अभियुक्त को पीसीआर पर लेकर घटना मे प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज, जनपद बदायूँ के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उच्चस्तर की सुरागरसी, पतारसी व मुखबिर की सूचना पर थाना दातागंज पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 18.02.2025 को थाना दातागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/25 धारा 352/115(2)/109/351(2) बीएनएस के अभियुक्त 1. अनमोल पंडित पुत्र श्री कृष्णकान्त शर्मा निवासी ग्राम भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूँ को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में पीसीआर पर लिया गया। जोकि पूर्व में अन्य किसी मुकदमें में हाजिर होकर जिला कारागार में निरुद्ध था। अभियुक्त अनमोल पंडित उपरोक्त की निशादेही पर एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त अनमोल पंडित को मय तमंचा 315 वोर के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.01.2025 को कस्बा दातागंज में एक फोटो स्टेट की दुकान पर अनमोल पंडित पुत्र कृष्णकान्त शर्मा व उसके साथ तरूण पुत्र सुनील गुप्ता निवासीगण ग्राम भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूँ व दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आये तथा दुकानदार अनमोल गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नं0 07 मोहल्ला अर्जुन नगर कस्बा व थाना दातागंज जनपद बदायूँ के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। मौके पर भीड इकट्ठा होते देख अभियुक्तगण उपरोक्त मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची तथा घायलो को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल दातागंज में भर्ती कराया गया।
पूछताछ का विवरण-
अनमोल पंडित पुत्र श्री कृष्णकान्त शर्मा निवासी ग्राम भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूं उम्र 24 वर्ष ने पूछने पर बताया कि साहव दिनांक 30.01.25 को तहसील दातागंज के सामने फोटो स्टेट की दुकान पर अनमोल गुप्ता व अभयराज गुप्ता पर जान से मारने की नीयत से मैने व तरुण ने फायर कर दिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अनमोल पंडित पुत्र श्री कृष्णकान्त शर्मा निवासी ग्राम भटौली थाना दातागंज जनपद बदायूं
बरामदगी का विवरण- एक अदद तमंचा 315 बोर *
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 38/25 धारा 352/115(2)/109/351(2) BNS
2. मु0अ0सं0 36/24 धारा 323/324/325/504/506) भादवि
3. . मु0अ0सं0 16/18 धारा 294/323/352/506) भादवि
4. मु0अ0सं0 187/22 धारा 323/452/504/506 भादवि5. मु0अ0सं0 193/22 धारा 3/25 1b A ACT
6. मु0अ0सं0 231/20 धारा 307/34/504/506 भादवि
7. मु0अ0सं0 232/20 धारा 3/25 A ACT
8. मु0अ0सं0 1088/16 धारा 323/324/504 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 राकेश कुमार
है0का0 813 प्रमोद कुमार
का0 459 अंकुर कुमार
का0 2022 पंकज कुमार थाना दातागंज जनपद बदायूँ