बिनावर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 18-02-2025 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 39/25 धारा 3/5/8 CS ACT में प्रकाश में आये अभि0गण 1. मुख्त्यार पुत्र बजरूदीन नि0 ग्राम मुराव गौटिया (रहमा) थाना बिनावर जनपद बदायूं 2. जारिफ अली पुत्र शौकत अली नि0गण ग्राम मिलक गौटिया थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।