12:40 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

ब्लूमिंगडेल स्कूल में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं हेतु सम्मान समारोह

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं हेतु एक विषेश ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया । जिसके तहत सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेंधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, इतना ही नही इस अवसर पर ऐसे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होने स्कूल कार्यकाल में पूरे वर्श अपनी 100ः उपस्थिति दर्ज कराई। सभी चयनित बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रागंण में उपस्थित रहे। इस मौके पर बच्चों ने अपने-अपने भाव भी अभिव्यक्त किए जिसमें उन्होंने परीक्षा की तैयारी सकारात्मक दृष्टिकोण, स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य, षिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्षन के विशय में भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त इस मौके पर अभिभावकों ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी षिक्षको प्रबंध तंत्र व प्रधानाचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने धन्यवाद प्रस्ताव में कहा कि बच्चों के अच्छे परिणाम के लिए षिक्षकों एवं अभिभावकों दोनों का ही सराहनीय योगदान रहा एवं भविश्य में भी ये सामंजस्य यँू ही बनाए रखने का आग्रह किया । इस सुअवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरŸाा ने सभी मेधावी छात्रों के प्रयास की प्रषंसा करते हुए यूँ ही निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । इतना ही नही उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि दृढ इच्छा षक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प कर लिया जाए तो कुछ भी मुष्किल नही होता, इसलिए सभी छात्रों को अपने भविश्य को सफल बनाने के लिए दृढ इच्छा षक्ति से आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल निदेषक ज्योति मेंहदीरŸाा, मैनेजिंग हेड ईषान व ष्वेता मेंहदीरŸाा, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त षिक्षकों आदि ने योग्य व उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को हार्दिक षुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना कार्यक्रम का संचालन सैफ-उद्दीन के द्वारा किया गया ।