2:03 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

हरीश कुमार दिनकर को मिला डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) का सम्मान

🎤🌹🎤🌹🎤🌹🎤🌹🎤🌹🎤
इनोवेशन शिखर सम्मेलन/दीक्षांत समारोह 2025 नई दिल्ली में 17 फरवरी 2025 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर संयुक्त राष्ट्र भवन के पास, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली में हरीश कुमार दिनकर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा बदायूं एवं अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति बदायूं को डॉक्टरेट पुरस्कार – ग्लोबल डिजिटल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) मानद उपाधि से सम्मानित किया गया यह सम्मान सामाजिक कार्यों में विशेष उपलब्धि/योगदान व नवाचार के प्रति समर्पण मान्यता अंतर्राष्ट्रीय कौशल विकास और अनुसंधान में प्रदान की गई है
हरीश कुमार दिनकर वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदबराई विकास क्षेत्र म्याऊं में कार्यरत हैं और ग्राम सतेती पट्टी इन्छा तहसील बिल्सी के मूल निवासी हैं वर्तमान पता 1343 अंबिकापुरी निकट PWD सिविल लाइन बदायूं
इस डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) मानद उपाधि का श्रेय सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की अनुकंपा माता-पिता एवं बड़े भाई डॉ एच0 के0 दिनकर का आशीर्वाद पत्नी सरिता दिनकर व बच्चों के स्नेह एवं प्यार एवं समस्त मित्रों के विशेष सहयोग समाज के समस्त सम्मानित समाजसेवी व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बेसिक शिक्षक महासभा के सम्मानित प्रांतीय अध्यक्ष जनपद बदायूं के समस्त जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्यों के विशेष सहयोग एवं आशीर्वाद से प्रदान किया गया