बदायूं समाचार
*डॉ.क्रांति कुमार पी.एच.डी उपाधि से सम्मानितl*
बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव सिसइया निवासी स्वर्गीय बृजलाल गौतम के पुत्र डॉ.क्रांति कुमार देश भर में अपनी कौशलता से सामाजिक,धार्मिक, राजनैतिक,शैक्षिक संगठनों के साथ मिलकर लगातार बहुउद्देशीय सशक्तिकरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं lपरम श्रद्धेय डॉ.क्रान्ति कुमार को ग्लोबल डिजिटल यूनिवर्सिटी(GDU) दिल्ली के द्वारा 17 फरवरी 2025 को डॉक्टर आफ फिलासफी इन बुद्धिज़्म(पी.एच.डी)मानद उपाधि से सम्मानित किया गया हैlसाथ ही साथ उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान (Aiite) दिल्ली के द्वारा एजुकेशन लीडर अवार्ड से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर संयुक्त राष्ट्र भवन,निकट लोदी स्टेट नई दिल्ली में सम्मानित गया हैl इससे उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैl