12:19 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

कल से शिव पुरम में होगी श्रीमद भागवत महापुराण कथा

दिनाँक 18-2-25 दिन मंगल वार से शिवपुरम गली नंबर दो मे श्रीमद भागवत महापुराण कथा , ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ हो रही, कलश यात्रा, पूजन के वाद कथा प्रारंभ होगी, कथा व्यास श्री पंडित कृष्ण गोपाल पाठक जी कानपुर से पधारे हैं, कथा का आयोजन शिवपुरम के कथा प्रेमी भक्तों द्वारा किया जा रहा है