10:20 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

19 पड़ेगें वोट, मतदान बूथों‍ का सीओ ने किया निरीक्षण

19 पड़ेगें वोट, मतदान बूथों‍ का सीओ ने किया निरीक्षण

बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत बैरमई खुर्द में 19 फरवरी को होने वाले ग्राम प्रधान पद के चुनाव को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र और क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने गांव बैरमई खुर्द और उसका मजरा जरावन पहुंचकर लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करने की अपील की। पुलिस ने खुरपतियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा अगर कोई भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। उमेश चंद्र ने बताया 19 फरवरी को बैरमई खुर्द में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान किया जाएगा। जिसको लेकर यहां बने तीनों बूथों का निरीक्षण किया गया। कल 18 फरवरी को अंबियापुर ब्लाक कार्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।