रायपुर बुजुर्ग में शुरु हुई भगवान बुध्द की कथा
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में शाक्य चौपाल पर चल रही भगवान बुद्ध कथा के दूसरे दिन कथा धम्मचारणी रीना शाक्य ने बुद्ध कथा प्रसंग, हंस रक्षा और सिद्धार्थ जन्म की कथा सुनाई। बुद्ध कथावाचक ने कहा अगर आप किसी को जीवन नहीं दे सकते तो उसे मारने का कोई अधिकार नहीं है। इससे पहले समाजसेवी दीपक चौहान ने यहां पहुंचकर बुध्द कथा का शुभारंभ कराया। इसी मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।