5:31 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

जन जागृति जनसम्पर्क सदस्य्ता अभियान

मुजरिया जनपद बदायूँ के ब्लॉक उझानी गांव नट नगला बुटला दौलत में जन जागृति
जनसम्पर्क सदस्य्ता अभियान
को जन जन तक प्रचार प्रसार
करते हुए डीएनटी महासभा ने
ठाना है सरकारकी योजनाओं को
जन जन तक पहुँचाना है उक्त सूचना प्रदेश सचिव रंजीत बाल्मीकि ने दी

डीएनटी महासभा के संगठन ने गरीब बंचित पीड़ित लोगों को
निशुल्क सरकार की जो योजनाएं चल रही है
उनको निशुल्क दिलबाना है किसी भी बिभाग को
लेकर हो डीएनटी महासभा के पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर
समस्या का समाधान करते हैं
और ये हमारा संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत ही सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हैऔर इस मोके पर
रंजीत बाल्मीकि प्रदेश सचिव
शिवा नायक प्रदेश मीडिया प्रभारी
जयकिशन मंडल सचिव
नेत्रपाल सिंह सैलानी जिला संगठन मंत्री
और अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे