2:33 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते है – सांसद आदित्य यादव

समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव का आज ग्राम पोगौटिया, गिरधरपुर,औरंगाबाद माफ़ी, व्योर,सेमरमई,विजय नगला, रसूलपुर मे सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया इसके पश्चात सांसद जी ग्राम उझौली, मो. नगर सुल्हरा, व्योर, चंदौरा, थरा, बाकरपुर खरेर और मोहल्ला कबूलपुरा मे आयोजित PDA पंचायत मे शामिल हुएl ग्राम मो. नगर सुलहरा मे PDA पंचायत को सम्बोधित करते हुए सांसद जी के कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहते है आज अगर PDA पंचायत गाँव गांव हम लोग कर रहे हैं और आपके बीच में अगर आए हैं तो उसका मक़सद यही है कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए खत्म नहीं हुई है क्यूंकि उस लोक सभा जिसमें आपने मुझे भेजा है उस लोकसभा के अंदर हमें बहुत दुख होता है बहुत पीड़ा होती है कि जब आपके हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहेब का जिस तरीके से सरकार के उत्तम पद पद बैठे मंत्री अगर उनके अपमान मै कुछ बाते कहते है तो ये हमें भी दिखता है कि इसी संविधान जिसने हमें ताकत दी है जो आपको ताकत दे रहा है कहीं ना कहीं वो मुझे भी ताकत दे रहा है अगर मै आज लोकसभा के अंदर आपका नेतृत्व कर पा रहा हूं तो ये हमारे संविधान की ताकत है बाबा साहेब की ताकत है जिसकी वजह से मै वहां जा पा रहा हूं | आज हमें आपको जरूरत है कि हमें सबसे पहले हमें ये नहीं देखना है कि मै किस पार्टी से आता हूं आप किस पार्टी से आते हो। आज जरूरत इस बात की है कि हमारे देश की जो तस्वीर है वो तस्वीर इसी तहत बनी रहे कि एकता जब बनी रहेगी तभी हमारी पार्टी हमारी विचारधारा चल पाएगी अन्यथा यह भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है याद रखियेगा यह वह लोग है जो बड़े-बड़े वादे सरकार में आने से पहले करते है और जब सरकार मै आते है तो आपके हमारे हाथों कमजोर करने का काम यह भारतीय जनता पार्टी वाले करते है। मै ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्यूंकि आज जिस तरीके से सरकारी संस्थाओं मै निजीकरण होता चला जा रहा है बड़ी बड़ी कंपनिया जो सरकारी संस्थाएं होती थी उन्हें निजी हाथो में बेच दिया गया बड़े-बड़े प्लेन कि कंपनिया,एयरपोर्ट,हवाईअड्डे सब प्राइवेट कंपनियों को दे दिए गए है। याद रखियेगा अगर सरकार की सरकारी संस्थाएं ज़िंदा रहेंगी तो आपका हमारा आरक्षण आपकी हमारी जो उम्मीद है रोज़गार की वह उम्मीद ज़िंदा रहेगी। अगर निजीकरण के हाथो मै ये देश चला गया तो आपके हमारे रोज़गार की कोई उम्मीद नहीं बचेगी। आज जरूरत है हमें अपने छोटे छोटे मतभेद खत्म करना होगा एक होकर एकता के साथ आगे बढ़ना होगाl
जब समाजवादी पार्टी कि सरकार रही तो इतनी सारी योजनाएं हम लोगो ने चलाई उसमे किसी में भी जाती धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं होता था। इस बदायूं के लिए मेडिकल कॉलेज बनाया तो वो मेडिकल कॉलेज इसी लिए बनाया गया था कि चाहे गरीब का बच्चा हो चाहे अमीर का बच्चा हो , छोटे माध्यम बर्ग व्यापारी का हो या बड़े व्यापारी का हो सबको बराबर का इलाज , निशुल्क इलाज मिल सके इसलिए ये मेडिकल कॉलेज बनाने का काम हम लोगो ने किया। बड़ी बड़ी संस्थाएं , शिक्षा की संस्थाएं हमने स्थापित की इस बदायूं के अंदर ताकि आपकी आने वाली पीढ़ी अगर शिक्षित होगी तभी आपको इस गर्द से निकाल के आपको बाहर ले जाने का काम करेगी। याद रखियेगा अगर देश को आगे बढ़ाना है समाज को तो शिक्षा उसका पहला रास्ता और पहला कदम होता है।ये भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जो बजट भी अगर लागू करती है तो शिक्षा का बजट पिछले साल से इस साल फिर कम कर दिया जाता है। क्या मंशा हो सकती है इन लोगो की ? ये हमें और आपको शिक्षित नहीं देखना चाहते है
आज हम सब मिलकर यह संकल्प लेते है कि आने वाले 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक होकर मजबूती के साथ भारतीय जानता पार्टी को सत्ता से हटा कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकास पुरूष श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है*
इस मौके पर पूर्व विधायक आबिद रज़ा, विधान सभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह,राजू जाटव, मोर सिंह जाटव,यासीन गद्दी, राजेंद्र शाक्य, डॉ राजवीर सिंह, स्वाले चौधरी, मो. मियां, नत्थू राम कश्यप,अनवर आलम,संतोष कश्यप, तरुण शाक्य, प्रमोद, टीटू पाल, मोदप्रकाश पाल,सरवन कश्यप, शशांक यादव, अनिल गोस्वामी सहित साथ रहे