1:53 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत

सहसवान: एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर के मुहल्ला जहांगीराबाद निवासी उमेश की 27 वर्षीय पत्नी राधा की कल रात मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। राधा की शादी साल 2016 में हुई थी और वह गांव संजरपुर, कोतवाली उझानी की रहने वाली थी। मृतका के भाई संतोष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनकी बहन को प्रेत-बाधा का शिकार बताते थे और उनका मानना है कि इसी कारण उनकी बहन की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्टर डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं