बदायूँ। शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित ख्वाजगाने चिश्त दरगाह हजरत मज़ाक मियां रहमतुल्लाह अलैहे पर 24 फरवरी सोमवार को हजरत मौलवी सय्यद शाह अब्दुल अली रहमतुल्लाह अलैहे का 197वां उर्स मुबारक व हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद ईसार अली मियां रहमतुल्लाह अलैहे का 67वीं महफिलें नियाज का एहतमाम किया गया है।
जिसकी जानकारी देते हुये दरगाह के पीरजादा हजरत सय्यद फ़जल अली शाह अल मज़ाकी ने बताया कि दरगाह के सज्जादानशीन हजरत मौलवी ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद इख्तियार अली चा मियां साहब व हजरत मौलवी सय्यद शाह मौहम्मद आसार अली की सरपरस्ती में 24 फरवरी सोमवार को हजरत मज़ाक मियां साहब की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत मौलवी सय्यद शाह अब्दुल अली रहमतुल्लाह अलैहे का 197वां सालाना उर्स मनाया जायेगा साथ ही हजरत ख्वाजा सय्यद शाह मौहम्मद ईसार अली साहब की 67वीं नियाज शरीफ की महफिल सजाई जायेगी जिसका आगाज़ 24 फरवरी की सुबह कुरआन मजीद की तिलावत महफिलें कुरआन ख्वानी से किया जायेगा बाद में बाद नमाज़ जोहर महफिलें समां बाद नमाज़ असर कुल शरीफ की फातिहा की रस्म अदायगी के साथ महफिलें रंग व लगंर शरीफ की महफिल का एहतमाम किया जायेगा।
उन्होंने बताया उर्स की महफिल में शिरकत करने के लियें आवामी अकीदतमंदों के अलावा बाहर दीगर जगाहों के भी जायरीन व अकीदतमंद हजरात तशरीफ़ लाकर फैज हासिल करते हैं जिनके ठहरने व खानपान का इंतजाम भी दरगाह में किया जाता है।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-17-at-5.59.08-PM-660x330.jpeg)