।***** उझानी बदांयू 17 फरवरी । कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कोतवाली क्षेत्र के गांव पटपरागंज में जन सत्याग्रह स्थल पर एसडीएम से वार्ता के बाद आज नगर पालिका के गंदे पानी को रोकने के ऐलान को वापस ले लिया । वही समस्या समाधान को जन सत्याग्रह चलता रहेगा। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार आज सुबह घरना स्थल पर पहुंचे ओर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव से वार्ता की। एसडीएम सदर के समझाने पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव समेत सत्याग्रहियों से वार्ता के बाद सत्याग्रहियों ने आज उझानी नाला बन्द करने का एलान वापस लिया जनसमस्याओं के समाधान को सत्याग्रह जारी रखने का ऐलान किया।
