5:08 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

पुलिस महानिदेशक अभियोजन दिपेश जुनेजा का स्वागत

आज दिनांक 17.02.2025 को श्री दिपेश जुनेजा, पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उ०प्र० लखनऊ का अभियोजन कार्यो की समीक्षा हेतु जनपद बदायूँ आगमन हुआ। पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस में आगमन के पश्चात्, जिलाधिकारी बदायूँ, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डॉ० बृजेश कुमार सिंह तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन बदायूँ, श्री आनन्देश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा उनका स्वागत कर शिष्टाचार भेंट करते हुए 03 नवीन आपराधिक कानूनों के शीघ्र अनुपालन व प्रभावी कियान्वयन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात श्री दिपेश जुनेजा द्वारा अभियोजन कार्यालय जनपद बदायूँ का निरीक्षण किया गया तथा अभियोजन कार्यों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण एवं समीक्षा के समय श्री आनन्देश्वर प्रसाद शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन तथा समस्त अभियोजकगण एवं श्री अमौल जौहरी विशेष लोक अभियोजक, पॉक्सो एक्ट उपस्थित रहे। इस दौरान श्री दिपेश जुनेजा द्वारा कार्यालय के रख रखाव एवं साफ सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री दिपेश जुनेजा द्वारा अभियोजकों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए पॉक्सो एक्ट, टॉप-10 अपराधी, एससी/एसटी एक्ट एवं महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक मामलों में सजा कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू 03 नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी एवं समयबद्ध कियान्वयन पर बल देते हुए ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल पर समस्त अभियोजन कार्यों की अधिक से अधिक डाटा फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री दिपेश जुनेजा, पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा कलेक्ट्रेट एवं पुलिस लाइन में स्थित वी०सी० रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिक से अधिक साक्ष्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे राजकीय धन व समय की बचत के साथ साथ वादों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित हो सके। श्री दिपेश जुनेजा महोदय द्वारा सदर मालखाना तथा नवीन मालखाना हेतु आंवटित भूमि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।