सफलता के लिए स्कूल का वातावरण उच्च स्तर का होना चाहिए और शिक्षक अपने दायित्व को ईमानदारी से निभाएं
“”””केके कॉन्वेंट के वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए और टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया गया
सैदपुर (बदायूं)। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल का वातावरण बहुत हीअहम होता है जिसमें छात्र अपनी शिक्षा के स्तर को उच्च कोटि तक पहुंचने में और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सफलता हासिल कर सकते हैं।
केके कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में प्रबंधक अनवर अली खान ने कहा कि स्कूल के छात्रों पर देश का भविष्य आधारित है। स्कूल के छात्र अच्छी शिक्षा हासिल कर अधिकारी, राजनेता,समाजसेवा में अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षकों के साथ ही उनके परिजनों का भी दायित्व है कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के दौरान अच्छा महौल प्रदान कर उनकी सफलता में चार चांद लगाए।
स्कूल के प्रशासक पंकज शर्मा ने कहा छात्रों को शिक्षकों की नसीहत का अनुसरण अपनी सफलता के लिए करना चाहिए यदि उन्हें जीवन में सफलता हासिल करना है तो उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी सफलता के लिए कड़ी तपस्या करना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद फैसल ख़ान ने अपने संबोधन में कहा बिना तालीम के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है उन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए और कम फीस में गरीब बच्चों के स्तर को देखते हुए ही सैदपुर के समाजसेवी अनवर अली खान ने अब से 10 वर्ष पूर्व स्कूल की स्थापना कर गरीब बच्चों के लिए कॉन्वेंट स्कूल का सपना साकार किया। इस कार्य के लिए मैं अपने समस्त स्टाफ की तरफ से उनका और स्कूल की डायरेक्टर जरीना जरीना अनवर का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।
ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मोहम्मद सरवर ने कहा बच्चों को पढ़ाई के दौरान अपनी सफलता को ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए अपना तन, मन, धन, सर्वत्र न्योछावर कर देना चाहिए। कार्यक्रम को अथर अली खान, नगर पंचायत सभासद सतीश मौर्य, भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष ओमपाल शर्मा,परवेज़ अली खान, मेंबर डी एस खान, मेंबर सरफराज ख़ान, मेंबर तफ़ज़्ज़ुल खान, सज्जन खान, इशाक अहमद ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन जीशान सिद्दीकी ने किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया और पिछले वर्ष सफल 10 छात्रों को अपनी अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अनवर अली खान ने पुरस्कार वितरित किए, कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रशासक पंकज शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।