10:55 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कर्पूरी ठाकुर का अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा: ओमकार सिंह

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कर्पूरी ठाकुर द्वारा उसे प्रगति-पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा: ओमकार सिंह

बदायूँ : आज दिनाँक 17 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सदैव दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रयत्‍नशील रहे और संघर्ष करते रहे। उनका सादा जीवन, सरल स्वभाव, स्पष्‍ट विचार और अदम्य इच्छाशक्‍त‌ि बरबस ही लोगों को प्रभावित कर लेती थी और लोग उनके विराट व्यक्‍त‌ित्व के प्रति आकर्षित हो जाते थे। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उसे प्रगति-पथ पर लाने और विकास को गति देने में उनके अपूर्व योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। ओमकार सिंह ने कहा कर्पूरी ठाकुर दूरदर्शी होने के साथ-साथ एक ओजस्वी वक्ता भी थे। आजादी के समय पटना की कृष्णा टॉकीज हॉल में छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए एक क्रांतिकारी भाषण दिया कि “हमारे देश की आबादी इतनी अधिक है कि केवल थूक फेंक देने से अंग्रेजी राज बह जाएगा” । इस भाषण के कारण उन्हें दण्ड भी झेलनी पड़ी थी। वह देशवासियों को सदैव अपने अधिकारों को जानने के लिए जगाते रहे, वह कहते थे- “संसद के विशेषाधिकार कायम रहें, अक्षुण रहें, आवश्यकतानुसार बढ़ते रहें। परंतु जनता के अधिकार भी। यदि जनता के अधिकार कुचले जायेंगे तो जनता आज-न-कल संसद के विशेषाधिकारओं को चुनौती देगी” इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सहसचिव बाबू चौधरी व जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने सयुक्त रूप से कहा कर्पूरी ठाकुर द्वारा शोषित और वंचितों के हित मे एक चिर परिचित नारा दिया था “सौ में नब्बे शोषित हैं,शोषितों ने ललकारा है।धन, धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है॥
एवम अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो पग पग पर अड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखो। वह जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया मुंगेरी लाल आयोग के तहत् दिए और 1978 में ये आरक्षण दिया था जिसमें 79 जातियां थी। इसमें पिछड़ा वर्ग के 12% और अति पिछड़ा वर्ग के 08% दिया था।[10][11][12] उनका जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं। उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में जिला सचिव शिवराम यादव, एससी एसटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, अकील अहमद जिला कांग्रेस के सचिव वीरपाल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत, ब्लॉक म्याऊं के अध्यक्ष रामपाल शाक्य हरवीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, धर्म सिंह दिनेश गौड़ ,राजाराम, हसन अहमद सफीक अहमद, साजिद मियां, पप्पू फारुकी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।