12:25 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी क्या पूर्व की तरह 3.56 लाख की चोरी भी बढ़ाएंगी जीडी की शोभा, या होगा वर्कआउट ?

।******** बदायूं 17 फरवरी। पिछले साल शहर में दर्जनों चोरियां हुई कोतवाली पुलिस एक भी घटना का खुलासा ना कर सकी। 14 फरवरी की रात घंटाघर मार्केट में बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा में 3.65 लाख की चोरी भी लगता है पूर्व की भांति जीडी की शोभा बढ़ाएंगी, या पुलिस की टीमों द्वारा घटना का वर्कआउट होंगा ?। पूर्व इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल में चोराहा पर चरनजीत अदलक्खा की सर्राफा व कपड़े की दुकान में भी इसी तरह चोरी की गई,चोर का चेहरा सीसीटीवी में तब भी कैद हुआ था। थोडा आगे कछला रोड पर राजीव वार्ष्णेय की दुकान में भी लाखों रुपए के नये नोट व नोटों के हार पार हुए थे। कृष्णा कालोनी के तीन बंद घरों से लाखों के जेवर नकदी चोरी हुए। गौशाला रोड पर भी चोरी हुई। ऐसी ही छोटी-मोटी चोरियां नगर के हर-एक इलाके में हुई कोतवाली पुलिस किसी भी घटना का वर्कआउट ना कर सकी।———————————– सर्विलांस टीम , एसओजी ,व पुलिस की टीमें भी अब तक कोई सुराग लगाने में कामयाब होती नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी में कैद चोर लगता है कि अकेला ही वारदात कर निकल गया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने हर रास्ते की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर काफी मेहनत की मगर जाया होती नजर आती है।——————————————- फिंगरप्रिंट का कोई औचित्य नहीं रहा क्योंकि चोरी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर आवाजाही बंद नहीं की शाम तक हजारों लोग दुकान में आऐ। मिनी बैंक शाखा में भी कई लोगों ने रेक पर हाथ लगाऐ।—————————————- इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना था कि पुलिस जल्द चोरी की घटना का वर्कआउट करेंगी लेकिन समय निकलते अब लगता नहीं उझानी की बैंक आफ बड़ौदा की मिनी शाखा की घटना का वर्कआउट होगा।——————————- संपादक सुशील धींगडा।