।***** उझानी बदायूं 17 फरवरी।
एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में चल रहे एस्सेल कल्चरल एंड स्पोर्ट्स वीक 2025 के दूसरे दिन, विद्यार्थियों के जोश और ऊर्जा से भरी 50मी, 100मी, 200मी दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में 120 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आज के कार्यक्रम एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने रिविन काट कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
प्रतियोगिता के विजेता-
कक्षा प्लेग्रुप से यूकेजी तक
🏆 सैक रेस प्रतियोगिता-
छात्रा वर्ग:
🥇 प्रथम – सत्यम
🥈 द्वितीय – पंकज शर्मा, शिवांश
🥉 तृतीय – असद
छात्र वर्ग:
🥇 प्रथम – विधि गौर
🥈 द्वितीय – रूही
🥉 तृतीय – अराध्या
🏆 इंग्लिश डिक्टेशन प्रतियोगिता:
🥇 प्रथम – सामर्थ
🥈 द्वितीय – अग्रिमा शर्मा, अनवी
🥉 तृतीय – अनविका पाल
कक्षा 1 से 8 तक
🏅 50 मीटर दौड़:
छात्रा वर्ग:
🥇 प्रथम – हर्षिता, गरिमा, प्रियांशी, आभा सिंह, तमन्ना यादव
🥈 द्वितीय – गार्गी, शिवांगी, हर्षा, कंचन, अनन्या शर्मा
🥉 तृतीय – मिष्टी, दीपांशी, आयुषी, श्रद्धा वार्ष्णेय, सोम्या मित्तल
छात्र वर्ग:
🥇 प्रथम – अमरेन्द्र, विशाल, विवेक यादव, माधव, अक्षत, सत्यम
🥈 द्वितीय – आर्यन, हिमांशु, अयांश शर्मा, आर्यन, प्रणव
🥉 तृतीय – हर्ष, मानिक, तनिष्क, वंश, आयुष राठौर
🏅 100 मीटर दौड़:
छात्रा वर्ग:
🥇 प्रथम – गार्गी, अरिबा, नीतिका, मानवी, आलिया अंसारी
🥈 द्वितीय – आशी, गरिमा, हर्षा, अराध्या, अंशिका राठौर
🥉 तृतीय – अलसिफा, शिवांगी, अवनी, खदीजा, शगुन गुप्ता
छात्र वर्ग:
🥇 प्रथम – अमरेन्द्र, विशाल, विवेक यादव, हिमेश, अभिषेक
🥈 द्वितीय – हर्ष, गौतम, आदित्य, हरवंश यादव, असमित
🥉 तृतीय – आरव, सक्षम यादव, तनिष्क, पियूष, आदित्य राठौर
🏅 200 मीटर दौड़:
छात्रा वर्ग:
🥇 प्रथम – रंजना यादव
🥈 द्वितीय – वंदना यादव
🥉 तृतीय – गुनगुन
छात्र वर्ग:
🥇 प्रथम – सुमित
🥈 द्वितीय – आयुष वर्मा
🥉 तृतीय – राज राठौर
इसके अतिरिक्त सारांश, आशी, सक्षम यादव, मान्या, माधव, अक्षिता गुप्ता, आर्यन, आयुषी, अर्श, दीपांशी, जयंत, प्रियांशी, फातिमा अंसारी, गार्गी, अनुश्री, शिवाय, हिमांशु यादव, अंश वर्मा, सूर्यांश, सुमाइरा, हुनैन, पारस, दृष्टि तोमर, आँचल आदि विद्यार्थियों ने सांत्वना स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमल सिंह, ऑफिस कोऑर्डिनेटर पिंकी सक्सेना, मृणाली, अक्षय सक्सेना, सचिन उपाध्याय, शिवम गुप्ता, पूजा यादव, पूजा मौर्य, जया, स्नेहा, सबा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।