।******/*
उझानी बदायूं 17 फरवरी।
नगर के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के नियमों की जानकारी देने के साथ ही शुभाशीष कार्यक्रम आयोजित किया गया , सभी ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मां सरस्वती से कामना की। कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के पूजन से प्रारंभ हुआ ।
विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल, उपाध्यक्ष डॉ आलोक गुप्ता , प्रबंधन से संतोष गुप्ता , डॉ विजेंद्र वाष्णेय, कमलेश वाष्णेय, प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा, घनश्याम बाबू ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया।
परीक्षार्थियों को डॉ संतोष कुमार गुप्ता (प्रधानाचार्य ) ने यूपी बोर्ड परीक्षा संबंधी नियम उप नियमों से परिचित कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र मोहम्मद फरहान का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2024 में होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर ने इंटरमीडिएट के सभी छात्र- छात्राओं को कहा कि मध लगाकर पढ़ाई करें, अपना व अपने परिजनों का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराऐ। वही सभी परीक्षार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया।
विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया,
शांति मंत्र के साथ विधिवत कार्यक्रम का समापन हुआ तथा समस्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।————— राजेश वार्ष्णेय एमके।