एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के 102/108 एंबुलेंस कर्मियों का आज से प्रशिक्षण शुरू
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए मंगलवार से 102/108 एंबुलेंस के स्टाफ का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था की तरफ से आए हुए ट्रेनर मनोहर और संदीप कुमार ने एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया। 300 बेड कोविड हॉस्पिटल बरेली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 4 जिलों (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज) के ईएमटी शामिल हुए। ये प्रशिक्षण संस्था के रीजनल मैनेजर विनय कुमार गुप्ता, प्रोग्राम मैनेजर शिवम् सोनी और जिला प्रभारी अनुराग और हरिभूषण के नेतृत्व में शुरू हुआ। सभी ईएमटी को आपात स्थिति में उपयोग होने वाले उपकरणों, गंभीर मरीजों की देखरेख, एंबुलेंस के रखरखाव, स्वच्छता की जानकारी दी
एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हैल्थ सर्विसेज के रीजनल मैनेजर विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक के बच्चों को घर से सरकारी अस्पताल ले जाती है और वापस घर भी छोड़ती है। आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट उपलब्ध रहती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित हैं। इसलिए डिलीवरी के मामले में सभी 102 एम्बुलेंस का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, 108 एम्बुलेंस सेवा से किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में सरकारी अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस की मदद ली जा सकती है। यह सेवा भी नि:शुल्क है।