12:31 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

सड़क हादसे में महिला की मौत

बिसौली। नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल जा रही 50 वर्षीय महिला को दूध के टैंकर ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बीघा नगला की रहने वाली उर्मिला देवी अपने मायके नूरपुर पिनौनी जा रही थी। सुबह के समय वह ई रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रही थी। तभी चंदौसी की ओर से आ रहे दूध के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलगते मौके पर पहुंच गए। मौजूद राहगीरों ने दूध के टैंकर को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।