1:50 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

रहमा और गौंटिया के जंगल में चल रहा गौकशी का धंधा

थाना विनावर क्षेत्र के गांव रहमा और गौंटिया के जंगल में काफी समय से चल रहा गौकशी का धंधा
जंगल में बंद पड़े नलकूप की हौदिया में मिले आधा दर्जन गोवंश पशुओं के अवशेषों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना पशु प्रेमी वीकेंद्र शर्मा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जान जोखिम में डालकर 20 फीट गहरे कुआं में घुसी टीम ने किया है खुलासा
चर्चा है रहमा क्षेत्र के हल्का पर लंबे समय से तैनात चर्चित सिपाही की सह पर चल रहा गोकशी का धंधा संबंधित थाना स्थानीय पुलिस के मुताबिक उक्त सिपाही का ट्रांसफर होने के बाद भी थाने पर जमा हुआ है चर्चा है कि उक्त चर्चित सिपाही ने बीते एक माह पूर्व गांव में घूम रहे छुट्टा सांड का वध करने वाले आधा दर्जन गौमांस तस्करों को आर्थिक समझौते पर छोड़ा था चर्चा है कि उक्त सांड का वध करने के बाद इसी बंद नलकूप में उसके अवशेष डाले गए थे