5:21 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

डीएम,एसएसपी ने रोडवेज बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

*जिला मजिस्ट्रेट बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा महाकुंभ स्नान के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग रोडवेज बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश।*

बदायूं जिला मजिस्ट्रेट बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा महाकुंभ स्नान के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके आवागमन मार्ग एवं स्थानों रोडवेज बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं एवं उनके सामान की सुरक्षा के लिए तथा असामाजिक तत्वों पर ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रोडवेज एआरएम, थाना जीआरपी व आरपीएफ के प्रभारियों व थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर सुरक्षा प्रबंधों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।