11:56 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़, तीन पर हुई रिपोर्ट

गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़, तीन पर हुई रिपोर्ट

बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल बीते एक माह पपले एक गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। एसआई रामसेवक सिंह राठौड़ ने बताया क्षेत्र के एक गांव में एक माह पहले गांव के कुछ दंबगों गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की और छेड़छाड़ की घटना की अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने स्थलीय जांच के बाद गांव के निवासी तनवीर, नंदलाल पाली और सर्जित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करने में जुट गई है।