5:12 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

जनता सभी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखे

जनता सभी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखे

बिल्सी। आज रविवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत लोगों की एक बैठक कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने ली। जिसमें आगामी रंगों के पर्व होली एवं ईद को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि त्योहारों पर किसी भी तरह की गुंडागर्दी और अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुझाव मांगे। उन्होनें कहा कि जिस गांव में को व्यक्ति द्वारा शांति भंग की आंशका है, उसका नाम पहले ही पुलिस को बता दिया जाए, ताकि पुलिस ने उसे चिहिन्त कर कार्रवाई कर सके। इस मौके पर क्राइम इंस्टेक्टर वीके मौर्य, इंतजार हुसैन, भूदेव सिंह, रामसेवक राठौर, अशोक कुमार सिंह, रामवीर सिंह, ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, डा,हैदर अली खां, मुजाहिद खां, लालाराम यादव, राजपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।