2:13 am Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

यार्ड में मेनलाइन की हुई मरमत, तीन घंटे ठप रही बिजली

यार्ड में मेनलाइन की हुई मरमत, तीन घंटे ठप रही बिजली

बिल्सी। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में जर्जर मेन लाइनों की मरम्मत का कार्य रविवार को 11 बजे से शुरू हो गया, जिसकी वजह से तीन घंटे तक नगर और देहात की सप्लाई बंद रही। इस कारण उपभोक्ता को काफी परेशान रहे। नगर के मोहल्ला संख्या 5 स्थित विद्युत उपकेंद्र के यार्ड की मेन लाइन काफी खस्ताहाल हो चुकी जो अक्सर टूट जाती थी। यार्ड के अंदर की जर्जर लाइनों के मरम्मत का कार्य 11 बजे अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में दर्जनों कर्मचारी द्वारा शुरू किया गया, कार्य करने में करीब तीन घंटे का समय लगा। यार्ड की जर्जर लाइनों के मरम्मत के कारण नगर एवं देहात क्षेत्र की सप्लाई को बंद कर दी गई। तीन घंटे बिजली बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को यह पहले ही संदेश दे दिया गया था कि यार्ड की मेन लाइनों का कार्य रविवार को किया जाएगा। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण बहुत से उपभोक्ताओं ने सुबह को ही पानी के टैंक आदि में पानी भर लिया था। कर्मचारियों ने एक दो बजे तक कार्य को पूरा कर लिया गया। उसके बाद दो घंटे की विभागीय की ओर से रोस्टिंग कर दी गई। शाम को पांच बजे सप्लाई को पुन:सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।