सहसवान( बदायूं) सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन का दूसरा सालाना जलसा यानी एनुअल फंक्शन पूरी शानो शौकत सबा मैरिज हॉल मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व वर्तमान सदर विधायक बदायूं महेश गुप्ता थे। अतिथि विशेष ACMO बदायूँ डॉ. तहसीन अहमद, ACMO बदायूँ पवन जायसी, यूनानी दी डिविज़नल ऑफिसर बरेली जोन अब्बास अली खान, नगर सहसवान के उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, हैदर मियाँ और इण्डियन मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉ शकील अहमद थे और कार्यक्रम की सदारत सहसवान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने की। ज्ञात रहे कि सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन की स्थापना 25 जुलाई सन 2023 को हुई थी और सहसवान के तमाम आयुष डॉक्टर्स को एक प्लेटफार्म पर लाने और उनके साथ विचार विमर्श करने का नगर सहसवान के प्रतिष्ठित आयुष चिकित्सक मुजीबुर्रहमान के मन में इसका विचार आया और उन्होंने नगर सहसवान के तमाम आयुष चिकित्सकों के सहयोग से इसकी स्थापना की। कल रात सबा मैरिज हाल में सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन का दूसरा एनुअल फंक्शन पूरी कामयाबी और कमरानी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ में डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा की पुत्री जुबेरिया मुनीर, हमजा नकवी ओर उरूज इशरत स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। राष्ट्रीय गान के बाद संगठन के पदाधिकारी के द्वारा बाहर से आए अतिथि विशेष डॉ अब्बास अली खान, एस डी एम सहसवान प्रेम पाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य पन्नालाल इंटर कॉलेज डॉक्टर दबीर उल हसन ,नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां उनके छोटे भाई हैदर मियां डॉ व बदायूं से तशरीफ़ लाये डॉ शकील अहमद और उनके साथियों क्रमशः डॉ जीशान, डॉ खुर्रम अली खान, डॉ कमर और कार्यक्रम के सदर- ए- मोहतरम मीर हादी अली का डॉ मुजीबुर्रहमान,( संस्थापक) डॉ गुफरान रिजवी( अध्यक्ष) , डॉ मुनीर अख्तर, डॉ ग़ज़ाला रहमान, डॉ अरशद अली, डा आमिर अली, डॉ नवेद नकवी, डॉ शुमाइल ज़ुबैरी, डॉ अंशुल चांडक, डॉ शानू, डॉ हसन, डॉ रशीद नक़वी, डॉ आकिल, डॉ इशरत डॉ शेहला रहमान, डॉ कमाल अख्तर, डॉ इशरत, डॉ तौहीद, डॉ अंकित महेश्वरी,डॉ जफर इकबाल द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में वक्तागणों ने जैसे- मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व वर्तमान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता अतिथि विशेष एसीएमओ बदायूं डॉक्टर तहसीन अहमद, एसीएमओ बदायूं डॉ पवन जायसी , हैदर मियां इंडियन मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉक्टर शकील अहमद , संगठन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान, अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी,, सेक्रेटरी डॉक्टर ग़ज़ाला रहमान मीडिया प्रभारी डॉ मुनीर अख्तर, ओर अंत मे कार्यक्रम के सदरे-ए-मोहतम सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली और बाबर मियां ने ने अपने अपने विचार रखकर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति सदैव ईमानदार रहना चाहिए यदि हम ईमानदारी से कार्य करेंगे तो ईश्वर उसका फल हमें इसी दुनिया में देगा और यदि हम ईमानदारी से काम नहीं करते हैं या लोगों को प्रताड़ित करते हैं तो इसकी सजा भी हमें यही भुगतनी पड़ेगी।
अच्छे कार्यों का फल ईश्वर हमें अच्छी औलाद और अच्छी पत्नी और अच्छी बहू की शक्ल में भी दे सकता है और यदि हम ईमानदारी से कार्य नहीं करते हैं तो इसकी सजा भी बुरी औलाद बुरी पत्नी और बुरी बहू के रूप में दे सकता है इसलिए हम सभी लोगों को अपने-अपने विभाग में ईमानदारी से कार्य करना चाहिए और चिकित्सक ईश्वर का दूसरा रूप होते हैं आप लोग एक महान कार्य कर रहे हैं रोते हुए को हंसाना इससे बड़ा महान कार्य कोई दुनिया में नहीं हो सकता कोई व्यक्ति आपके पास दर्द से कराहता हुआ आता है और आप उसके चेहरे पर मुस्कुराहट वापस करके उसे विदा करते हैं इससे बड़ा महान कार्य कोई हो नही सकता यदि हम अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा भाव से अपने देश को महान बनाने के लिए कार्य करेंगे तभी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा होगा। विधायक जी ने कहा की हजरत मोहम्मद साहब ने कहा है कि मजदूर की मजदूरी उसका पसीना सूखने से पहले दे देना चाहिए इस बात से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें गरीब और असहाय लोगों का हक नहीं मारना चाहिए। विधायक जी ने कहा कि यह जरूरी नहीं की सदा भाई ही हमारा ख्याल रखें या हमसे प्रेम करें कुछ दोस्त भी ऐसे होते हैं जो सगे भाइयों से ज्यादा हमारा आदर करते हैं और हमारा ख्याल रखते हैं और हमसे मोहब्बत करते हैं। इन्ही शब्दों के साथ जय हिंद जय भारत कहकर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने अपना संबोधन पूरा
A.C.M.O डॉक्टर तहसीन अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि अब मौसम1 बदलने वाला है और जब-जब मौसम बदलता है तब लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। डॉ तहसीन अहमद ने कहा कि मैं डॉक्टर मुजीबुर्रहमान साहब को मुबारकबाद पेश करता हूं जिन्होंने शहर के अधिकतर चिकित्सकों को यहां आमंत्रित करके ऐसी खूबसूरत महफिल को सजाया और इस सम्मानित मंच मैं अपने बा-इज़्ज़त शहरियों को यह पैगाम देना चाहता हूं कि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क रहता है यदि आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे तो आप अपने बारे में और अपने परिवार के बारे में और अपने देश व समाज के लिए अच्छा सोच सकते हैं और आपका शरीर जब ही स्वस्थ रह सकता है जब आप अपने शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए स्वयं जागरूक होंगे और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश और समाज के हित में यदि डॉक्टर मुजीबुर रहमान साहब को और उनके संगठन को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तैयार रहूंगा।
बदायूं से तशरीफ़ लाए डॉक्टर शकील ने अपने संबोधन में कहा कि भले ही हम और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी अलग-अलग राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक करते हैं लेकिन हमारा रिश्ता भाइयों जैसा है जब कभी भी में व्यक्तिगत रूप से विधायक जी के पास अपना या संगठन का कोई भी कार्य लेकर गया विधायक जी ने हमेशा हमारी बात को रखा और मदद की। कुछ अरसा पहले एक डिप्टी सीएमओ आयुष चिकित्सकों को परेशान कर रहे थे तब मैं विधायक जी के पास गया और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया विधायक जी ने फौरन सीएमओ को कड़े शब्दों में कहा कि इस डिप्टी सीएमओ को आप ट्रांसफर करिए वरना आपका ट्रांसफर मैं करवा दूंगा उस दिन से विधायक जी के प्रति मेरे हृदय में और ज्यादा जगह बन गई। डॉ शकील ने आगे कहा कि अभी हाल फिलहाल में 11 फरवरी 2025 को भारत सरकार ने महान स्वतंत्रता सेनानी व विश्व विख्यात हकीम अजमल खान को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए विज्ञान भवन में यूनानी डे मनाया और इस मुबारक मौके पर भारत गणराज्य की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम की मेहमान-ए- खुसूसी थी और तीन केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में शामिल हुए । भारत सरकार के इस काबिले तारीफ काम के लिए हम भारत सरकार का तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सदरे मोहतरम सहसवान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने अपने संबोधन में कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति में कई ऐसी बीमारियों का इलाज है जिसका इलाज एलोपैथिक पद्धति में भी नहीं है क्योंकि मेरी ननिहाल में ज्यादातर हकीम है और यूनानी दवाओं से मैं बहुत ज्यादा वाकिफ हूं। बताते चलें मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां के नाना संभल निवासी हकीम रईस एक मशहूर व मारूफ हकीम थे।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों जैसे- मरियम कमाल, नमरा अली, मोहम्मद अशहर अली, अफीफ रहमान, उरूज इशरत, हमजा नकवी, और जुबेरिया मुनीर ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये।
नगर पालिका परिषद सहसवान के प्रभारी सफाई निरीक्षक, अब्दुल फरीद खां, डेंटल सर्जन डॉ रियाज, डॉ अब्दुल कादिर, सय्यद अनस नक़वी, निगार रहमान, डॉ शगुफ्ता डॉ गौहर, डॉ शारु, सय्यद वहाब, आदि व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
किसी भी कार्यक्रम को कामयाब बनाने में कार्यक्रम के संचालक का बहुत बड़ा हाथ होता है और इस कार्यक्रम को कामयाबी की बुलंदियों तक ले जाने में संगठन के मीडिया प्रभारी डॉ मुनीर अख्तर ने एक संचालक के रूप में बखूबी अपने फर्ज को अंजाम दिया और अपने खूबसूरत अंदाज में कार्यक्रम का संचालन करके कार्यक्रम में मज़ीद चार चांद लगाए।
कार्यक्रम के अंत में संगठन के संगठन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान व अध्यक्ष महोदय डॉ गुफरान रिजवी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमानों का और पत्रकार बंधुओ जैसे रवि चौहान, सय्यद तुफैल अहमद, और मुहम्मद सलीम(एसोसिएट एडिटर) का शुक्रिया अदा किया और सभी मेहमानों को एक गिफ्ट देने के साथ साथ खाना खाने का आग्रह किया।
/रविशंकर